टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) की टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत आज से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले मैच से होगी। दोनों ही टीमें कुछ दिनों पहले ही वेन्यू पर पहुंच गई थीं और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैच से पहले आज भारतीय टीम ने भी मैदान पर जमकर पसीना बहाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।दरअसल, 27 जुलाई गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समेत टीम के बाकी सभी सदस्य मैदान पर कड़ी मेहनत करते दिखे। इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में मौज मस्ती भी की। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,वनडे के लिए तैयार। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबानों को 1-0 से हराया था, ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और इशान किशन बेहतरीन फॉर्म हैं और फैंस चाहेंगे कि वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले।दूसरी, ओर वेस्टइंडीज की टीम अपने घर पर खेल रही है। ऐसे में मेजबान टीम को इसका फायदा जरूर मिलेगा। शाई होप की अगुवाई में विंडीज टीम पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से हुए बाहरगौरतलब है कि सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि, टेस्ट सीरीज के बाद से उनके टखने में दर्द है और एहतियाद के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इस वजह से वह भारत वापस लौट गए हैं।