WI vs IND : 'जस्टिस फॉर रिंकू सिंह', टी20 सीरीज में चयन ना होने पर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Neeraj
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका (PC: IPL And BCCI)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका (PC: IPL And BCCI)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लगभग एक महीने का ब्रेक मिला है। हालाँकि, टीम अब जल्द ही वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ एक्शन में दिखेगी। भारत इस महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी जिसका आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा। कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी थी। वहीं, आज टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा हुई जिसमें आईपीएल (IPL 2023) में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

हालाँकि, केकेआर (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम इसमें शामिल नहीं है जिससे फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। रिंकू सिंह का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार रहा था और उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को जबरदस्त तरीके से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से फैंस ट्विटर के जरिये अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। आइए ट्विटर पर फैंस की कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।

(रिंकू सिंह को न्याय मिलना चाहिए।)

(आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन करने के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं चुना गया। उनके लिए दुख महसूस हो रहा है।)

(रिंकू सिंह के लिए महसूस करें। वह निश्चित तौर पर भारतीय टीम में जगह बनाने पाने हकदार हैं।)

(यह रिंकू सिंह की दुनिया है और हम बस इसमें रह रहे हैं।)

(बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को नहीं चुना गया। दुख की बात है कि आईपीएल का प्रदर्शन रिंकू के काम नहीं आया।)

(आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज टूर के लिए टी20 टीम में नहीं चुना गया है।)

(वह एक मौके का हकदार है यार। ये चयनकर्ता हर बार चयन में कुछ न कुछ गड़बड़ी करते रहते हैं।)

(अगर खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करना एक कला है तो बीसीसीआई कलाकार है।)

(टी20 टीम में इशान किशन कुछ इस तरह से लॉर्ड रिंकू सिंह की जगह ले रहे हैं।)

(रिंकू सिंह का समय जल्द आएगा।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now