भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। बरबडोस में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर ऑल आउट कर दिया और फिर सिर्फ 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मिलकर बनाया एक नया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी टीम इंडिया के कुछ खिलाडियों ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। उनमें से एक रिकॉर्ड भारतीय टीम से खेल रहे बाएं हाथ के 2 गेंदबाज रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के नाम रहा, जिन्होंने मिलकर वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजने का काम किया।
आपको बता दें कि भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि बाएं हाथ के दो स्पिन गेंदबाज ने 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया हो। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए।
कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 2 मैडन, और सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, और इस तरह से बाएं हाथ के दो स्पिनर्स ने भारत के लिए किसी वनडे मैच में पहली बार 7 विकेट चटकाए।
बहरहाल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच की बात करें तो मेज़बानों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में आज काफी बदलाव देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग करने भेजा जबकि खुद 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, वहीं विराट कोहली तो बल्लेबाजी के लिए आए ही नहीं और उनकी जगह नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव को भेजा गया था। खैर, ईशान किशन की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की वजह से टीम इंडिया ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।