भारत (Indian Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आज वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी थी। आज वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) का तीसरा टी20 मैच गयाना स्टेडियम में खेला जा हा है।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं, और इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने आसानी के साथ प्राप्त कर लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 7.00 की इकोनॉमी रेट से 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप ने आज इन 3 विकेटों के साथ एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है।
कुलदीप यादव ने बनाया एक नया रिकॉर्ड
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव तीसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने 2017 से 2023 तक में खेले गए कुल 30 मैचों में 14.28 की बेहतरीन औसत और 6.70 की इकोनॉमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल भी हासिल किया है।
कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट चटकाना रहा है। इस वजह से कुलदीप यादव इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल के नाम पर यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 34 मैचों में 50 विकेट लिए थे। वहीं, पूरी दुनिया के सभी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो कुलदीप तीसरे सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। आइए हम आपको बाकी दो गेंदबाजों के नाम बताते हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के ऑलराउंडर गेंदबाज मार्क एडर का नाम मौजूद है। उन्होंने अपने अंततराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 28 मैचों में पहले 50 विकेट हासिल कर लिए थे। उनके अलावा इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज अंजथा मेंडिस का नाम मौजूद है। उसकी वजह से उन्होंने सिर्फ 26 मैचों में 50 विकेट हासिल कर लिए थे। लिहाजा, वह आज भी टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।