भारतीय क्रिकेट टीम (WI vs IND) के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा सपना होता है। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिले तो वह जरूर सौभाग्यशाली खिलाड़ी होंगे। टीम इंडिया में अभी तक ऐसे सिर्फ दो ही खिलाड़ी हुए हैं, जिन्हें एक ही दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करना का मौका मिला है।
एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
इस लिस्ट के पहले खिलाड़ी का नाम टी नटराजन है, जिन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया की तीनों टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था।
उनके बाद आज मुकेश कुमार ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए मुकेश कुमार ने पहले टेस्ट, फिर वनडे और उसके बाद आज टी-20 फॉर्मेट में भी डेब्यू कर लिया है। ऐसे में टी नटराजन के बाद मुकेश कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया हो।
बहरहाल, वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी शुरू हो चुकी है। आज के मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार के अलावा तिलक वर्मा ने भी इस मैच में डेब्यू किया है।
मेज़बान वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 150 रनों की आवश्यकता है। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2, जबकि हार्दिक पांड्या व कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाया।