WI vs IND : वेस्‍टइंडीज के प्रमुख बल्‍लेबाज पर आईसीसी ने ठोका मोटा जुर्माना, बड़ी वजह सामने आई

निकोलस पूरन पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया (Photo courtesy - ICC Twitter )
Photo Courtesy : ICC Twitter

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्‍लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर आईसीसी (ICC) ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पूरन को आईसीसी आचार संहिंता के लेवल 1 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया।

बता दें कि पूरन ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने महज 40 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए थे। पूरन ने बल्‍ले से जरूर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो बीच मैदान में अपने गुस्‍से पर काबू नहीं कर सके, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

निकोलस पूरन डीआरएस के फैसले को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे। इसके बाद आईसीसी ने उन्‍हें दोषी मानते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया।

यह घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर की है। वेस्‍टइंडीज ने एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील ली और इस पर रिव्‍यु लिया गया। पूरन ने अंपायर के फैसले पर असंतुष्टि जाहिर की। पूरन का मानना था कि अंपायर ने खिलाड़ी को रिव्‍यु लेने के लिए उकसाया जबकि उन्‍हें लगा कि बल्‍लेबाज आउट नहीं है।

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की सलाह और मैदानी अंपायर लेस्‍ली रीफर व नाइजेल डुगुइड, थर्ड अंपायर ग्रेगोरी ब्रेथवेट, चौथा अंपायर पैट्रिक गस्‍टर्ड ने पूरन को अनुशासनात्‍मक स्‍तर पर उल्‍लंघन का दोषी माना। इसमें औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं है।

पूरन के खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया है क्‍योंकि दो साल के समय में उनके द्वारा पहली बार अपराध किया गया। बता दें कि वेस्‍टइंडीज की टीम मौजूदा सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। कैरेबियाई टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को चार रन से मात दी थी। फिर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment