वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पहले टेस्ट मैच में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने एक अनोखे रिकॉर्ड को प्राप्त किया। टेस्ट क्रिकेट में बाप-बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले वह 5वें और भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) विंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं और अश्विन ने उनका विकेट भी अपने नाम किया हुआ है।
रवि अश्विन ने पारी के 13वें ओवर में तेजनारायण को बोल्ड कर यह बड़ी उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट में हासिल की। अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में साल 2011 में लिया था। दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में अश्विन ने शिवनारायण को पगबाधा आउट किया था। अश्विन का रिकॉर्ड चंद्रपॉल के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें 4 बार आउट किया है और अब पहली बार उन्होंने शिवनारायण के बेटे तेजनारायण को क्लीन बोल्ड कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अश्विन ने तेजनारायण को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया है।
बाप-बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले 5 गेंदबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन 5वें ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने बाप-बेटे की जोड़ी को आउट किया है। उनसे पहले इयान बोथम, वसीम अकरम, मिचेल स्टार्क और साइमन हार्मर ने यह बड़ा कारनामा अपने नाम किया हुआ है। इयान बोथम और वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के लैंस और क्रिस क्रेन्स की जोड़ी को आउट किया, तो मिचेल स्टार्क, साइमन हार्मर और रवि अश्विन ने शिवनारायण व तेजनारायण को आउट कर यह कीर्तिमान हासिल किया है। शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने पिछले साल की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था और वह अभी अपना 7वां मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक दोहरा शतक के साथ कुल 465 रन बना दिए हैं।