WI vs IND: भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के आलोचकों पर किया कड़ा प्रहार, कहा- बिना मतलब का......

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के आलोचकों पर बड़ा हमला बोला है। अश्विन ने कहा है कि लोग बिना किसी वजह या तर्क के कप्तान और कोच की आलोचना कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार के बाद कोच और कप्तान की जोड़ी पर लोगों ने काफी सवाल उठाए थे, और इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना खेलने पर काफी आलोचना की थी। मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को इस मैच में 6 विकेट से हरा दिया था।

लोग बिना सोचे समझे आलोचना शुरू कर देते हैं– रविचंद्रन अश्विन

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस आईसीसी रैंकिंग के नंबर 1 टेस्ट स्पिनर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के निर्णय का बचाव किया और कहा कि लोग बिना निर्णय के तथ्यों को समझे ही कप्तान और कोच के पीछे पड़ गए। अश्विन ने कहा,

भारत के दूसरे वनडे मैच में हारते ही तत्काल सोशल मीडिया में एक ट्रेंड शुरू हो गया, जैसे - क्यों कुछ खिलाड़ी खेले और क्यों कुछ खिलाड़ी नहीं खेले। मुझे वाकई समझ नहीं आता कि इस आक्रोश का क्या कारण है। रोहित और विराट ने दूसरे वनडे मैच नहीं खेला था। पहले मैच में भी रोहित ने बल्लेबाजी क्रम के निचले हिस्से में बैटिंग की थी। इसलिए विवाद उस पर था कि क्या रोहित और विराट को खेलना चाहिए था या नहीं।

इस 36 वर्षिय खिलाड़ी ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही काम है, वो है विश्व कप जीतना। अश्विन ने कहा,

कुछ लोग हैरान थे कि हम उस टीम से हार गए जो विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है। कई लोग यह समझते हैं कि भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र काम है, और वो है विश्व कप जीतना। हम खुद को विश्व कप जीतने का प्रमुख उम्मीदवार मानते हैं क्योंकि हम आईपीएल खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now