WI vs IND : भारत लौटने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज में बिताये कुछ यादगार पलों को किया याद 

Neeraj
Photo Courtesy: Ravichandran Ashwin Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Ravichandran Ashwin Instagram Snapshots

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली गई दो टेस्ट सीरीज को मेहमान टीम ने 1-0 से अपने नाम किया था। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के तीसरे चरण में भारत ने शानदार आगाज किया। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अश्विन भारत लौट चुके हैं। इस बीच उन्होंने विंडीज दौरे पर बिताये कुछ यादगार लम्हों का एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

बता दें कि अश्विन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कुल 15 विकेट हासिल किये। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दूसरे टेस्ट में 56 रनों की एक अहम पारी खेली थी। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं जिसमें अश्विन टीम का हिस्सा नहीं है। वह अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केएस भरत के साथ वापस लौट आए।

27 जुलाई, गुरुवार को दाएं हाथ के प्रुमख स्पिनर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अश्विन ने विंडीज में बिताये कुछ खास पलों को दिखाया है। इसमें वह सबसे पहले यशस्वी जायसवाल के साथ पोज देते नजर आते हैं। फिर लीजेंड कर्टली एम्ब्रोस के साथ दिख रहे हैं, वहीं उन्होंने इशान किशन के जन्मदिन सेलिब्रेशन के बाद की भी एक तस्वीर इसमें दिखाई है। वीडियो में देखकर यह अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि उन्होंने कैरेबियाई दौरे पर काफी एन्जॉय किया था। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आइलैंड से आने के बाद के लक्षणों की विशेषता।

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने वनडे सीरीज में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। 27 जुलाई को बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेटों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now