भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है जिसका आज आखिरी दिन है। मौजूदा समय में यह मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है और यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम मैच जीतेगी। हालाँकि, बारिश के खलल ने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी निराश किया है और मैच देरी से शुरू हुआ। पांचवें दिन का पहला सेशन बारिश में धूल गया। इस दौरान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठकर बारिश के रुकने का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर मौसम को भी एन्जॉय करते दिखाई दिए।
दरअसल, जड्डू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह यशस्वी जायसवाल के साथ ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने बारिश और कॉफी वाले हैशटैग को इस्तेमाल किया है, जबकि कैप्शन में लिखा,
एक नौजवान के साथ जवान होना।
आप भी देखें यह तस्वीर:
जडेजा की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और इसे काफी लाइक्स मिल रहे हैं। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कमेंट में लिखा, 'कौन सा फ़िल्टर इस्तेमाल करके फोटो निकला है?'
वहीं, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की दरकरार है और आठ विकेट उनके हाथ में हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि बाकी के बचे दो सेशनों में मेजबान टीम किस तरह के अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करती है।। वहीं, भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी, क्योंकि वेस्टइंडीज की पहली पारी में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।