WI vs IND: 'कभी हारना भी अच्‍छा है', T20I सीरीज गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबोगरीब बयान

India West Indies Cricket
India West Indies Cricket

भारतीय टीम (India Cricket Team) को रविवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के हाथों पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की करारी शिकस्‍त मिली। भारत ने लॉडरहिल में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की।

भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने मैच के अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि, 'कभी हार भी अच्‍छी है। आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैं हमारे सभी लड़कों का उल्‍लेख करना चाहूंगा। इन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया। जीतना या हारना प्रक्रिया का हिस्‍सा है और हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे सीखने को मिले।'

हार्दिक पांड्या ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर आप देखें तो हमने 10 ओवर के बाद अपना समय गंवाया। जब मैं क्रीज पर आया तो रन गति को बढ़ा नहीं पाया। मैंने अपना समय लिया, लेकिन अच्‍छी तरह पारी का अंत नहीं किया।'

यह पूछने पर कि टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला क्‍यों लिया तो पांड्या ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक ग्रुप के रूप में हमें अपने आप को चुनौती देना थी। यह सभी ऐसे मैच रहे, जहां हमको सीखने को मिला। हमने टीम के रूप में बात की थी कि जब मौका मिले तो कड़ा रास्‍ता अपनाएंगे। वैसे, एक सीरीज का नतीजा मायने नहीं रखता, लेकिन लक्ष्‍य के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है। अभी टी20 वर्ल्‍ड कप दूर है। हमें पहले वनडे वर्ल्‍ड कप पर ध्‍यान देना है।'

वहीं गेंदबाजी में बदलाव के बारे में हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मुझे जो उस पल महसूस हुआ, मैंने वो किया। मैंने ज्‍यादा योजना नहीं बनाई। अगर मैं किसी परिस्थिति में हूं तो अपने अंदर की बात को मानता हूं।' युवाओं की कप्‍तानी करने पर पांड्या बोले, 'इन सभी में जज्‍बा है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में इसकी बहुत जरुरत होती है। हर युवा में भरोसा है। मैं अब इसे ज्‍यादातर देखता हूं। इन सभी को शुभकामनाएं। इन लोगों ने अपनी जिम्‍मेदारी संभाली। मैं इनकी कप्‍तानी करके खुश हूं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now