WI vs IND : टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तान के बाद बनी दूसरी टीम

Photo Courtesy: West Indies Cricket
Photo Courtesy: West Indies Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज (WI vs IND) के ब्रायन लारा स्टेडियम में अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने जा रही है। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेलने के बाद अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भी तैयार है। इस सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारत के लिए यह मैच खास इसलिए हैं, क्योंकि यह भारत के लिए 200वां टी20 मैच है।

भारत का 200वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आज

भारत ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच साल 2006 में खेला था। अभी तक भारत ने 199 टी-20 मैचों में से 127 मैचों में जीत हासिल की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत के लिहाज से भारत दुनिया की दूसरी सबसे सफल टीम है। भारत से ज्यादा टी20 मैच पाकिस्तान ने जीतें हैं। क्रिकेट में भारत की कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान ने अभी तक 223 टी-20 मैचों में से 134 मैच जीतें हैं। पाकिस्तान के बाद भारत की दुनिया की दूसरी टीम बनी है, जो अपना 200वां टी20 मैच खेल रही है।

आपको बता दें कि भारत का पहला टी20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानस्बर्ग में खेला गया था। उस मैच की कप्तानी वीरेंदर सहवाग ने की थी और भारत ने उस मैच को 6 विकेट से जीता था। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में हुए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

हालांकि, उसके बाद से भारत अभी तक दूसरा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है, लेकिन फिलहाल भारत आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टी20 टीम है। आज के मैच की बात करें तो भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरी है। इस मैच में तिलक वर्मा और मुकेश यादव के रूप में दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है।

भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में पांच मैचों की इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया के पास इस फॉर्मेट में अभ्यास करने का एक बढ़िया मौका है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now