WI vs IND: तिलक वर्मा ने दिग्‍गजों को पीछे छोड़ते हुए हासिल की विशेष उपलब्धि, ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बैटर

Trinidad India West Indies Cricket
तिलक वर्मा को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की खोज माना गया

भारत (India Cricket Team) और वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का अंत रविवार को हुआ। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्‍त मिली। लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-3 से गंवाई। भारत ने 2016 के बाद वेस्‍टइंडीज के हाथों पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाई।

टीम इंडिया का बेशक प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन इस दौरे पर उसे मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा के रूप में बाएं हाथ का होनहार बल्‍लेबाज मिला। वर्मा ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में एक अर्धशतक सहित 173 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 27 रन बनाए। हालांकि, तिलक वर्मा की पारी टीम इंडिया के लिए काम नहीं आई।

बहरहाल, तिलक वर्मा ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली है। तिलक वर्मा पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से पहले पांच मैचों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 179 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने दीपक हुड्डा को पछाड़ते हुए दूसरा स्‍थान हासिल किया।

अब दीपक हुड्डा इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर खिसब गए हैं। हुड्डा ने भारत के लिए खेले पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 172 रन बनाए थे। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 150 रन बनाकर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं, जिन्‍होंने पांच मैचों में 147 रन बनाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now