WI vs IND : बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल होने से विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए विराट कोहली
पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए विराट कोहली

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज की शुरुआत भी हो गई है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच कल यानी 27 जुलाई को बरबडोस में मौजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस वनडे मैच को तो भारत ने 23वें ही जीत लिया, लेकिन मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी वजह से कुछ अनोखे रिकॉर्ड बन गए। एक रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर भी गया।

दरअसल, भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता, और 5 विकेट गिरने के बावजूद भी विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए। आपको यह जानकर शायद हैरानी भी होगी कि भारतीय वनडे फॉर्मेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्लेइंग इलेवन में होने पर और टीम के 4 या उससे ज्यादा विकेट गिरने के बाद भी भी विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर न आए हों।

बल्लेबाजी के नहीं आए विराट कोहली

विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में ज्यादातर नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने नंबर-4 और 5 पर भी बल्लेबाजी की है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था की टीम के 4 या उससे ज्यादा विकेट गिर जाने के बावजूद भी विराट बल्लेबाजी करने मैदान पर न आए हों। आज पहली बार टीम इंडिया के पांच विकेट गिरने पर भी विराट बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और टीम ने मैच भी जीत लिया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और वेस्टइंडीज को सिर्फ 114 रनों पर ही समेट दिया। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर बल्लेबाजी क्रम में कुछ प्रयोग किए। इस वजह से खुद कप्तान रोहित शर्मा भी नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, और विराट कोहली तो आए ही नहीं।

बहरहाल, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने 52 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली, और अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाने में मदद की। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव को मिला जिन्होंने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment