भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। यह सीरीज दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स (Sir Garry Sobers) से मुलाकात की। भारतीय टीम के इस मुलाकात का वीडियो सोशल माडिया पर सामने आया है।
विराट, रोहित समेत भारतीय टीम ने की गैरी सोबर्स से मुलाकात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर रह चुके सर गैरी सोबर्स से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट और रोहित के अलावा भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और भारतीय टीम के कोच और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ भी गैरी सोबर्स से मिलते दिखे। गैरी भारतीय खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आएं। बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबला हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहली बार टेस्ट में एक्शन में नजर आएगी। इस सीरीज से ही भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में प्रवेश करेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं बात विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के लिए भी यह टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों बल्लेबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में फ्लॉप नजर आए थे। ऐसे में इस सीरीज में रोहित और विराट अपनी फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे। फैंस भी यही चाहते हैं कि इन दोनों बल्लेबाज का बल्ला वेस्टइंडीज के दौरे पर जमकर चले।