आधुनिक दौर के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक और रिकॉर्ड की बराबरी की कगार पर खड़े है। और ये रिकॉर्ड कोई शतक या रन बनाने का मामला नहीं है, बल्कि किसी विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर है।
जी, हां कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में सचिन के उस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर में विपक्षी टीम के ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेले है या खेलेंगे, जो रिश्ते में बाप–बेटे लगते है ।
सचिन के बाद कोहली बनेंगे बाप–बेटे दोनों के साथ खेलने वाले खिलाड़ी
कोहली सचिन की उस हिसाब से इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे कि ये दिग्गज खिलाड़ी 2011 के अपने पहले वेस्टइंडीज दौरे पर महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेले थे, और अब वे बुधवार से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ खेलेंगे तो वह बाप -बेटे की जोड़ी के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा ले लेंगे।
सचिन अपने क्रिकेट करियर में बाप-बेटे दोनों के साथ खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। सचिन ने साल 1992 में अपने पहले ऑस्ट्रलिया दौरे पर जेफ मार्श के खिलाफ खेला था, बाद में साल 2011-12 में अपने आखिरी ऑस्ट्रलियाई दौरे पर वे उनके बेटे शाॅन मार्श के खिलाफ भी खेलते नजर आए थे।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 आई की सीरीज खेली जाएगी। इस लंबे सीरीज की शुरुआत बुधवार से पहले टेस्ट के साथ डोमनिका में होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
अगर एकदिवसीय सीरीज की बात करे तो, पहला मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, जबकि 29 जुलाई को दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। तीसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में 1 अगस्त को खेला जाएगा।
वही 5 मैचों की टी20 की शुरुआत 4 अगस्त को त्रिनिदाद से होगी। सीरीज़ का दूसरा और तीसरा मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा। जबकी टी20 सीरीज के आखिरी दो यानी चौथा और पांचवा मुकाबला 12 और 13 अगस्त को लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।