WI vs IND: विराट कोहली ने जीता नन्ही फैन का दिल, बच्ची का दिया यह खास तोहफा किया कबूल

विराट कोहली ने जीता नन्ही फैन का दिल (Photo Courtesy: BCCI Instagram)
विराट कोहली ने जीता नन्ही फैन का दिल (Photo Courtesy: BCCI Instagram)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को शनिवार को बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (WI vs IND) के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 181 रनों पर आलआउट हो गई। भारत द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 36।4 ओवर्स में हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे थे। हालांकि बिना खेले भी विराट ने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, विराट कोहली इस मैच के दौरान फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आएं तभी एक नन्ही फैन ने विराट को एक ब्रेसलेट गिफ्ट की जिसे विराट ने तुरंत पहन लिया।

विराट कोहली ने नन्ही फैन का जीता दिल

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे थे। विराट कोहली ने ऐसे में मैच के दौरान फैंस से मुलाकात करते नजर आएं। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली फैंस के साथ मिलते हुए उन्हें ऑटोग्राफ देते और सेल्फी लेते हुए नजर आए। इस वीडियो में विराट कोहली की एक नन्ही फैन भी नजर आई। उसने विराट कोहली को खुद से बनाया एक ब्रेसलेट दिया। विराट कोहली ने भी बच्ची को खुश करते हुए उसके द्वारा दिए गए ब्रेसलेट को तुरंत पहन लिया। विराट कोहली का यह अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के अलावा इस वीडियो के अंत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी नजर आएं। रोहित और सूर्या ने भी फैंस के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment