वेस्टइंडीज की टीम वर्तमान समय में दो टेस्ट मैचों की सीरीज (WI vs IND) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की मेजबानी कर रहा है और इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे को चुनौती देती हुई नजर आएँगी। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से (20 जुलाई) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां अपने कुछ फैंस से मुलाकात की जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम जहाँ भी खेलने जाती है वहां भारी संख्या में दर्शक टीम को सपोर्ट करने के लिए पहले से मौजूद रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पोर्ट ऑफ स्पेन में भी देखने को मिला। बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के बाद अपने फैंस से मुलाकात करके उनको ऑटोग्राफ दिए और तस्वीरें में खिंचवाई। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा फैंस ने कोच राहुल द्रविड़, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज से भी मुलाकात की। इस दौरान फैंस ने कोहली और 'हिटमैन' को कुछ स्पेशल गिफ्ट भी दिए।
इस वाकये के वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,
याद रखने लायक यादें। त्रिनिदाद में टीम इंडिया के भाग्यशाली प्रशंसकों के लिए मुस्कान, सेल्फी, ऑटोग्राफ भरपूर मात्रा में हैं।
वहीं, क्रिकेट की बात करें तो पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने विंडीज टीम पर पूरी तरह से हावी रही थी। मेजबान टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही विभागों में फ्लॉप साबित हुई थी। यही वजह रही कि डोमिनिका टेस्ट में कैरेबियाई टीम को एक पारी और 141 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
हालाँकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूरी उम्मीद है कि वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट में जरूर वापसी करेगी और टीम को कड़ी टक्कर देगी। वहीं, अपने बयान में उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे टेस्ट में टीम की प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना ना के बराबर है।