गुरुवार को भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड अमेरिका के मियामी में पहुंचा, जहाँ भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दोनों मैच खेले जाने है। ये दोनों मुकाबले फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जायेंगे। सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जायेगा। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के गुयाना से मियामी के सफर का एक वीडियो शेयर किया।
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी फ्लाइट में दिख रहे हैं और इसके बाद वे एयरपोर्ट पर पहुंचे। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और युजवेंद्र चहल समेत टीम के अन्य सभी सदस्य कूल अंदाज में नजर आए। गिल, चहल और तिलक वीडियो में कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मियामी में उतरे।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी मियामी पहुंचने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये वहां की तस्वीरें शेयर की। सभी खिलाड़ी इस सफर के बाद रिलैक्स्ड मूड में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद हार्दिक पांड्या एन्ड कंपनी ने तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथा टी20 मैच में भी हार हाल में जीतना होगा। वहीं, विंडीज टीम चौथे टी20 को जीतकर सीरीज में 1-3 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
फ्लोरिडा में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। टीम ने यहाँ 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में जीत हासिल हुई है, जबकि एक में भारत को हार और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। फैंस को पूरी उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी दो मैचों में दोनों टीमों बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।