WI vs IND : विराट कोहली ने विंडीज टीम के विकेटकीपर की माँ से की खास मुलाकात, दिग्गज बल्लेबाज को देखते ही भर आई उनकी ऑंखें 

Neeraj
विराट कोहली ने अपनी खास फैन से की मुलाकात (PC: Vimal Kumar/Youtbue)
Photo Courtesy : Vimal Kumar/Youtbue

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है और अब तक दो दिनों का खेल हुआ है। मैच के दूसरे दिन का खेलने खत्म होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने मेजबान टीम के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा (Joshua De Silva) की माँ पहुंची। उन्होंने कोहली से बेहद प्यारे अंदाज में मुलाकात की और उन्हें गले भी लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

बता दें कि मुकाबले के पहले दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें जोशुआ डी सिल्वा को विकेटों के पीछे से विराट कोहली को यह कहते सुना गया था कि मेरी माँ आपको बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कोहली से बात करते हुए कहा था कि,

मेरी माँ ने मुझे फोन पर बताया कि मैं स्टेडियम में विराट कोहली को देखने आ रही हूँ ना कि तुम्हें। उनकी बातें सुनकर मुझे यकीन नहीं हुआ। हालाँकि, मैं उनके फैसले से खुश हूँ।

शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें जोशुआ डी सिल्वा की माँ टीम इंडिया की बस के पास विराट कोहली से मुलाकात करती हुई नजर आ रही हैं। अपनी खास फैन से मिलने के बाद कोहली भी काफी उत्साहित हो जाते हैं। विंडीज विकेटकीपर की माँ कोहली से मिलने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती हैं। वो अपने बेटे से कहती है कि मेरी विराट के साथ एक फोटो क्लिक करो।

इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को दो बार गले लगाया और उनके गालों पर किस भी किया। वीडियो में उन्हें कोहली से यह कहते हुआ सुना गया कि, 'आप एक बेहतरीन बल्लेबाज हो और आपकी पत्नी भी बहुत खूबसूरत हैं।'

आप भी देखें यह वीडियो:

youtube-cover

गौरतलब है कि त्रिनिदाद टेस्ट विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अपने 500वें मैच में शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 121 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक ठोका। इस शतक के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में शतकों की संख्या 76 हो गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now