भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ इसी महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले वार्म–अप मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने घरेलू टीम में 8 प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है। यह वॉर्म मैच आज और कल बराबडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो, सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा।
इन 8 खिलाड़ियों का किया गया चयन
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्म–अप मुकाबले के लिए जिन 8 प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों को चुना गया है, उनमें तेविन इमलाच, रोशन प्राइमस, केविन विकम, ज़ैकरी मैकास्की, रशॉन वोरेल, चाइम होल्डर, जैर मकअलिस्टर, म्केनी क्लार्क के नाम शामिल है।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। अगर एकदिवसीय सीरीज की बात करे तो, पहला मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा, जबकि 29 जुलाई को दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। तीसरा और आखिरी मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में 1 अगस्त को खेला जाएगा।
वही 5 मैचों की टी20 की शुरुआत 4 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद से होगी। सीरीज़ का दूसरा और तीसरा मैच 6 और 8 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा, जबकी टी20 सीरीज के आखिरी दो यानी चौथा और पांचवा मुकाबला 12 और 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।