WI vs IND : विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, दो भारतीय खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

Photo Courtesy BCCI Twitter (X)
Photo Courtesy BCCI Twitter (X)

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) के कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovmen Powell) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं।

टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिच काफी ड्राई है। भारतीय टीम में कई स्पिनर्स खेल रहें हैं इसलिए हमें देखना है कि हम उनका सामना कैसे करेंगे। हम अपनी रणनीति में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे। हमारी टीम में अभी भी बाउंड्री हिटर हैं।' इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि, 'इस दौरे पर हमारा यही प्लान है कि हम यहाँ वर्ल्ड कप खेलेंगे। कुछ खिलाड़ियों को यहाँ खेलने का मौका मिलेगा और हम आने से पहले तैयार रहेंगे।'

आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने इससे पहले हुई टेस्ट और वनडे सीरीज में भी अपना डेब्यू किया था, लेकिन तिलक वर्मा पहली बार टीम इंडिया के लिए किसी फॉर्मेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। टीम इंडिया इस मैच में तीन मुख्य स्पिनर्स के साथ मैदान अपर उतर रही है और विंडीज दौरे पर पहली बार युजवेंद्र चहल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे जबकि कुलदीप को। लगातार वनडे सीरीज में मौके मिले थे और अक्षर पटेल ने भी एक वनडे मैच में शिरकत की थी।

पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन, ओबेड मैकॉय।

Quick Links

App download animated image Get the free App now