वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली है। मेजबान टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाये, जिसके जवाब में विंडीज टीम ने लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन जीत के हीरो रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज केवल 7 रन बनाए तो सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। इशान किशन और तिलक वर्मा के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। इशान किशन ने 27 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन इस मुकाबले में फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 7 रनों की छोटी पारी खेली। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंतिम ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को 152 पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए अकील होसैन, रोमेरियो शेपर्ड और अल्जारी जोसेफ को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को पहले ही ओवर में दो लगातार झटके लगे। हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर ब्रेंडन किंग और उसके बाद जॉनसन चार्ल्स को आउट कर दिया। इसके बाद निकोलस पूरन ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर 30 रनों की साझेदारी की लेकिन मेयर्स भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक छोर पर पूरन अपने ताबड़तोड़ शॉट खेलते रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन के आउट होने के बाद मेजबान टीम ने लगातार 4 विकेट गंवा दिए और मुकाबला रोमांचक हो गया लेकिन 9वें विकेट के लिए अकील होसैन और अल्जारी जोसेफ ने 26 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।