वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टी20 में विंडीज (West Indies) ने नजदीकी मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 4 रन से हराया था और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। साथ ही भारतीय टीम में 1 अहम बदलाव भी देखने को मिला है। कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को खेलने का मौका मिला है।
दूसरे मैच में भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने उतरेगी, वहीं मेजबान टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से आएगी। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिच काफी अच्छी है। हम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे हमें नहीं लगता कि, हमने पिछले मैच में ज्यादा खराब नहीं किया था और इस मैच में हम में एक फ़ोर्स चेंज कर रहे हैं। कुलदीप यादव को अभ्यास के दौरान चोट लगी है तो उनके स्थान पर रवि बिश्नोई को मौका मिला है।
टॉस के बाद विंडीज टीम के कप्तान रोवमन पोवेल ने कहा कि, 'खेल के साथ साथ पिच में सुधार होगा। हमने लगतार विकेट नहीं गंवाएं हैं जोकि हमारी टीम के लिए अच्छा है। हमारी टीम चौके छक्के जड़ने वाली टीम है लेकिन हमें सिंगल और डबल का भी महत्व पता है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन, ओबेड मैकॉय।