वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दो मैच मेजबान टीम ने अपने नाम किये थे तो पिछले दो मुकाबलों को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में वापसी कर सीरीज को 2-2 से बराबर किया। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में पिछले मैच के मुकाबले कोई बदलाव नहीं है। मेजबान टीम ने दो अहम बदलाव करते हुए अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज को शामिल किया है तो मैकओय औरओडियन स्मिथ को बाहर किया है।
टॉस जीतकर कप्तान पांड्या ने कहा कि, 'हम बल्लेबाजी करेंगे और हमेशा हम अपने आपको चुनौती देने के लियें तत्पर रहते हैं। हमें ऐसी विकेट पर दिल के साथ खुलकर खेलना होगा अर्शदीप सिंह के बेहतरीन प्रतिभा है।'
पहले गेंदबाजी मिलने पर विंडीज टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने कहा कि गेंदबाजी मिलने पर खुश हैं, हम थोड़ा बहुत जूझ रहे हैं। हमने एक अच्छी टीम के संतुलन पर चर्चा की और जोसेफ को टीम में एंट्री दी है ओबेड मैकओय को बाहर किया है।
5वें टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन, शाई हॉप, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन,अल्जारी जोसेफ।