वेस्टइंडीज (West Indies) के युवा तेज गेंदबाज जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया। सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके और 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 15.4 ओवर में तीन मेडन सहित 55 रन देकर पांच विकेट लिए।
इसी के साथ जायडेन सील्स टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। जायडेन सील्स ने यह कमाल 19 साल और 336 दिन की उम्र में किया व 1950 में आल्फ्रेड वेलेंटाइन द्वारा बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वेलेंटाइन ने 1950 में एक पारी में पांच विकेट लिए थे। तब उनकी उम्र 20 साल 41 दिन थी। सील्स ने अब ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सबसे कम उम्र में टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ब्रावो ने 2004 में यह कमाल किया और तब उनकी उम्र 20 साल और 310 दिन थी।
जर्मेन लॉसन चौथे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने 2002 में 20 साल और 329 दिन की उम्र में एक पारी में पांच विकेट लिए थे। केमार रोच ने इस स्पेशल क्लब के टॉप-5 को पूरा किया। 2009 में रोच ने एक पारी में पांच विकेट लिए थे और तब उनकी उम्र 21 साल व 17 दिन थी।
एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा कैरेबियाई गेंदबाज
- 19 साल और 336 दिन - जायडेन सील्स, आज*
- 20 साल और 41 दिन - आल्फ्रेड वेलेंटाइन, 1950
- 20 साल और 310 दिन - ड्वेन ब्रावो, 2004
- 20 साल और 329 दिन - जर्मेन लॉसन, 2002
- 21 साल और 17 दिन - केमार रोच, 2009
जायडेन सील्स ने इस तरह रचा इतिहास
जायडेन सील्स ने दूसरी पारी में आबिद अली (34), फवाद आलम (0), यासिर शाह (4), हसन अली (28) और शाहीन शाह अफरीदी (0) को आउट किया। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की दूसरी पारी 203 रन पर ढेर हुई। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य मिला।
बता दें कि जायडेन सील्स के करियर का यह तीसरा टेस्ट है। पहले दो टेस्ट में युवा गेंदबाज ने कुल पांच विकेट झटके थे। मगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जायडेन सील्स ने कुल 8 विकेट लिए।
पहली पारी में सील्स ने तीन विकेट लिए थे। पहली पारी में सील्स ने आबिद अली (9), अजहर अली (17) और हसन अली (14) को आउट किया था। जायडेन सील्स ने कम उम्र में पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को सफलता दिलाई।