महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे संस्करण का 9वां मुकाबला गतविजेता मुंबई इंडियंस और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 131/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 7 विकेट और 29 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है और महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में बैंगलोर के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को कायम रखा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 3 मुकाबलों में मुंबई ने शानदार जीत हासिल की है। मुंबई की कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने बल्ले से 27 रन बनाये तो गेंदबाजी में 2 विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस की कप्तान नैट-सीवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पहले 4 विकेट 42 रनों पर गंवा दिए, जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौटी तो सेबिनेनी मेघना 11 व ऋचा घोष 7 रन बनाकर आउट हुई। 5वें विकेट के लिए एलिस पेरी ने मोलिनेक्स के साथ मिलकर 29 रन जोड़े तो उसके बाद एलिस पेरी ने छठे विकेट के लिए जॉर्जिया वरहम के साथ मिलकर 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की।
एलिस पेरी ने नाबाद 44 रन बनाये तो वरहम ने 27 रनों का अहम योगदान दिया और अपनी टीम को 131 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। मुंबई के लिए नैट सीवर ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि इजी वोंग और साइका इशाक के नाम 1-1 सफलता रही।
132 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। यस्तिका भाटिया ने 31 रन बनाये तो हेली मैथ्यूज ने 26 रनों का योगदान दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई नैट सीवर ब्रंट ने 27 रनों की अहम पारी खेली, तो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई मेलिया केर ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिला दी है। बैंगलोर के सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वरहम और श्रेयांका पाटिल ने 1-1 विकेट लिया।