दक्षिण अफ्रीका में इस समय महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया है जिसमें बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है। हालाँकि, अभी तक बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस बीच बांग्लादेश की युवा तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर (Marufa Akter) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में खुलासा करती नजर आ रही हैं।आपको बता दें कि मारूफा अख्तर ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। पिछले महीने संपन्न हुए अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में दाएं हाथ की गेंदबाज ने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 12.12 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अख्तर को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी चुना। श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले मैच में मारूफा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे। हालाँकि, टीम को मुकाबले में 7 विकेट से हार मिली थी।मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब मारूफा से उनके पंसदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम लिया था। आईसीसी ने इस इंटरव्यू के वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने में लिखा,मारूफा अख्तर द्वारा अच्छी पसंद। View this post on Instagram Instagram Postबांग्लदेश को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हारगौरतलब है कि टूर्नामेंट आठवां मैच 14 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 107 रन बनाये थे। जवाब में कंगारू टीम ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया।