World Cup 2023 : बाबर आजम का विकेट गिरते ही खुशी से झूम उठे अरिजीत सिंह, वीडियो हुआ वायरल

(Photo Courtesy: Umpire Twitter)
Photo Courtesy: hotstar Snapshots

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के सबसे बड़े मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान (India vs Pakistan) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं मैच के बीच एक खास पल फैंस को देखने को मिला जब बाबर आजम के आउट होने पर भारत के मशहूर गायक अरिजीत सिंह झूमते नजर आए।

यह पूरी घटना पाकिस्तान पारी के 30वें ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए यह ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे। सिराज ने अपने इस ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक दिख रहे पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को 50 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया। बाबर आजम के बोल्ड होते ही पूरे स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला से पहले लाइव परफोर्मेंस देने के बाद मैच देखते हुए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी काफी झूमते नजर आए। अरिजीत के झूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि इस मैच के शुरू होने से पहले अरिजीत सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खास परफॉर्मेंस भी किया था। इस दौरान वह अपने हिट गाने को गाते नजर आए थे। हालांकि अरिजीत सिंह का यह वीडियो टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया गया था। उनका यह परफॉर्मेंस बस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए था। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रही है। भारतीय टीम अबतक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेल चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था। अब भारतीय टीम अपनी जीत के इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी और पाकिस्तान को भी मात देना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now