वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच सिर-चढ़कर बोल रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ कर लिया है। भारत ने जहां अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराया। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को कड़ी टक्कर होने वाली है। इस मुकाबले से पहले ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी में उतरेगी। अब इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने मीडिया में चल रही इन खबरों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में संभावित किट में बदलाव के बारे में सभी मीडिया रिपोर्ट्स निराधार हैं।
आशीष ने कहा कि, 'हम स्पष्ट रूप से उन मीडियो रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं जिनमें कहा गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी पहनेगी। इन रिपोर्ट्स का कोई आधार नहीं है। भारतीय टीम बहुत गर्व से ब्लू जर्सी पहनती है और वह उसी के साथ मुकाबले में उतरेगी।'
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम ने इंग्लैंड में एक मैच के लिए भगवा जर्सी पहनी थी। ऐसे में इसे देखते हुए ही यह कहा जा रहा था कि इस बार भी टीम इंडिया के जर्सी में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि बीसीसीआई कोषाध्यक्ष के बयान ने इस तरह की सारी अटकलों पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच वर्ल्ड कप में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। फैंस भी भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।