वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच 10 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले श्रीलंका के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।
श्रीलंकाई टीम के सहायक कोच नावीद नवाज ने मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज ने कहा कि, 'मेरे अनुसार वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उपलब्ध होंगे। जाहिर सी बात है कि हम उनको लेकर पहले मैच में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। मेडिकल टीम ने भी यही सलाह दी थी। हालांकि अब मुझे यकीन है कि वह उपलब्ध रहेंगे।'
आपको बता दें कि तीक्षणा चोट के कारण पहला मुकाबला खेल नहीं पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम को उनकी कमी भी काफी खली थी। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में बल्ले से धमाका करते हुए 400 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया था। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी काफी बेअसर नजर आई थी। ऐसे में अगर इस स्टार स्पिनर की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होती है तो इसका फायदा श्रीलंकाई टीम को काफी मिलेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। एक ओर पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को मात दी थी। ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ भी अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।