World Cup 2023 : टीम इंडिया के खिलाफ उतरी सबसे कम अनुभव वाली पाकिस्तान टीम, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

India Cricket WCup
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला शुरु हो चुका है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरी है। इस मैच में भारत के टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। वहीं इस मैच के बीच एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। जिसने सबको चौंका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान की जो टीम आज भारत के खिलाफ उतरी है उन सभी 11 खिलाड़ी ने मिलकर 528 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। यह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम अनुभव वाली पाकिस्तान की टीम है जो भारत के खिलाफ मैदान पर उतरी है।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी को देखें तो इसमें बाबर आजम सबसे आगे हैं। वह अभी तक 110 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में इतने कम अनुभव के साथ पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम का कैसे सामना करेगी? और कैसे जीत दर्ज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान टीम ने अभी तक 2 मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले हैं। इन दोनों मैचों में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत पाकिस्तान को मिली थी। हालांकि अब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ उतरी है। ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। भारत ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं इसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम अपने जीत के लय को पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now