World Cup 2023 : नवीन-उल-हक को दिल्ली के स्टेडियम में फैंस ने जमकर किया ट्रोल, ‘कोहली.. कोहली.. के लगे नारे

Photo Courtesy : AP and Getty
Photo Courtesy : AP and Getty

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs AFG) दिल्ली के अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले स्टेडियम में पहुंचे फैंस ने प्रैक्टिस कर रहे अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) को ट्रोल कर दिया। उन्होंने उनके सामने कोहली-कोहली (Virat Kohli) के नारे लगाए।

अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे नवीन-उल-हक को फैंस द्वारा ट्रोल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी। इस घटना के बाद से नवीन भारतीय फैंस के रडार पर हैं। ऐसे में फैंस ने दिल्ली में नवीन उल हक को नहीं छोड़ा और उनके सामने कोहली-कोहली के जमकर नारे लगाए। दिल्ली में विराट कोहली का घर भी है ऐसे में अपने होम क्राउड के सामने उनके लिए यह मैच बहुत खास होगा।

विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी कोहली का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मुश्किल वक्त में टीम को संभाला था और भारत को शानदार जीत दर्ज करवाई थी। कोहली के फॉर्म को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि उनका बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी जमकर चलेगा।

खासतौर पर आज के मुकाबले में विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच की जंग देखना काफी रोचक होगा। दोनों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। हालांकि इस जंग में आज कौन बाजी मारेगा यह देखना दिलचस्प होगा। फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली नवीन-उल-हक के खिलाफ आज अपने बल्ले से धमाका करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now