वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में न्यूजीलैंड का सफर अब तक शानदार रहा है। टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले न्यूजीलैंड के नाम रहे हैं। वहीं अब कीवी टीम को अपने वर्ल्ड कप सफर का तीसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ी खुशखबरी भी सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस मैच में अपना कमबैक करने वाले हैं।
जी हां, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी यह वापसी भी वर्ल्ड कप के बड़े स्टेज पर होने वाली है। केन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक्शन में नजर आएंगे। इसे लेकर खुद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले केन विलियमसन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ब्लैककैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में केन ने कहा कि, 'मेरा रिकवरी एक लंबा सफर रहा है। पर मैं काफी खुश हूं कि मेरा नाम वर्ल्ड कप के स्क्वाड में है। हमारा अगला मुकाबला नए ग्राउंड और नए विरोधी के खिलाफ है। हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं’।
केन विलियमसन की वापसी से न्यूजीलैंड टीम को काफी लाभ होगा। कप्तानी के अलावा विलियमसन वर्तमान समय में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। वहीं उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मुकाबले में विलियमसन खेलते हुए भी नजर आए थे। हालांकि उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए और समय दिया गया था। अब वह पूरी तरह से फिट हैं ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि केन विलियमसन का बल्ला वर्ल्ड कप में जमकर चलेगा।