वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। मेगा इवेंट के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुकाबले से ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे और सिंगर्स दर्शकों का मनोंरजन करेंगे। आइए इसके बारे में हम विस्तार से आपको बताते हैं।
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है, ऐसे में बीसीसीआई आईसीसी के साथ मिलकर इस आयोजन को और भी खास बनाने की पूरी तैयारी कर चुका है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट शुरुआत की से पहले बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक ग्रैंड सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ वही दर्शक शामिल होंगे, जिन्होंने पहले मैच के लिए टिकट खरीदा है।
इस आयोजन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया अपने डांस का तड़का लगाएंगे । इनके अलावा अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और लीजेंड आशा भोसले अपनी आवाज़ से समां बंधेंगे। इस दौरान 2011 वर्ल्ड कप का थीम सांग गाने के लिए शंकर महादेवन भी दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। इस सेरेमनी में गुजराती संस्कृति पर विशेष फोकस रहेगा। रात के समय लेजर लाइट शो और आतिशबाजियां भी दर्शकों को देखने को मिलेंगी। समारोह में सभी टीमों के कप्तान भी शामिल होंगे। आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान भी बीसीसीआई ने एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल मिलाकर 48 मुकाबले खेले जायेंगे। डेढ़ महीने तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा, जो कि इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।