World Cup 2023 : पाकिस्तान को अब बाबर आजम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं, सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात

India Cricket WCup
बाबर आजम

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अभी तक क्रिकेट के इस महाकुंभ में दो मुकाबले खेले हैं। इसमें पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को तो वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को मंगलवार को मात दी। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान टीम को अब बाबर आजम (Babar Azam) पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम के श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत पर बात की। इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि, 'जब आप 350 रनों का पीछा कर रहे होते है तो इसमें बहुत कुछ लगता है। उन्होंने चेज के शुरुआत में ही विकेट खो दिए थे। हम सभी जानते हैं कि रिजवान क्या कर सकता है। पर अब्दुल्ला शफीक एक टेस्ट बल्लेबाज के जैसे लग रहे थे। जिस तरह से उन्होंने रिजवान के साथ साझेदारी की वह बहुत अच्छा था। यह बाबर आजम के लिए अच्छा संकेत है कि उनपर हमेशा रन बनाने का ज्यादा दवाब नहीं रहेगा।'

गावस्कर ने आगे कहा कि, 'किसी भी अन्य चीज से अधिक पाकिस्तान को यह एहसास होगा कि उन्हें अब बाबर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। अगर बाबर आजम रन बनाने में विफल भी होते हैं तो दूसरे बल्लेबाज हैं जो रन बनाने के लिए मौजूद हैं। मुझे लगता है कि बाबर आजम के लिए यह महत्वपूर्ण बात होगी कि उस पर दवाब नहीं होगा।’

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 345 रन चेज किया था। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now