पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप रहे। वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही बाबर आजम का प्रदर्शन इस मैच में उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन वो मजबूती से वापसी करेंगे।
बाबर आजम की अगर बात करें तो नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में वो 18 गेंद पर सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी 15 गेंद पर 10 ही रन बना सके। हालांकि अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।
बाबर आजम को बड़े मैच में परफॉर्म करना होगा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पाकिस्तान को एक और बाबर आजम मिल गया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
हां, बाबर आजम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमें बाबर की ही तरह एक और खिलाड़ी मिल गया है और वो अब्दुल्लाह शफीक हैं। बाबर निश्चित तौर पर काफी महान खिलाड़ी हैं लेकिन आपको वहां पर जाकर बड़े मैचों में परफॉर्म करने की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले मैचों में वो ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बड़े मैच में बेहतरीन पारी खेलेंगे।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। उनकी तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया और टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को चेज कर लिया। यही नहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भी ये सबसे बड़ा रन चेज है। अब पाकिस्तान का अगला मैच भारत से है। पाकिस्तानी टीम यही चाहेगी कि कप्तान बाबर आजम इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करें।