वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भिड़ने के लिए भारतीय टीम अहमदबाद पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के अहमदाबाद पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद में होटल में जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का होटल के बाहर भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया एक साथ नजर आई। सभी खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं। उन्हें देखकर यही लग रहा है कि वह हर मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से विश्वास से भरे हुए हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अबतक का शानदार सफर रहा है। टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में अबतक दो मुकाबले खेले हैं। इसमें पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी। लगातार दो बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस समय कमाल की लय में है। वह पाकिस्तान के खिलाफ भी अपने जीत के इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी।वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम भी अबतक वर्ल्ड कप 2023 में नहीं हारी है। टीम ने दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को मात दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर शानदार जीत अर्जित की थी। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अच्छी लय में हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मुकाबला अपने नाम करेगी।