World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला को लेकर विराट कोहली और उसैन बोल्ट के बीच हुई मजेदार बातचीत

India Cricket WCup
विराट कोहली

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होगा। इन दोनों टीमों के बीच यह जंग दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इस मैच को लेकर दोनों टीमें शानदार तैयारियां कर रही है। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत हुई जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर और विराट कोहली को टैग करते हुए उसैन बोल्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘हैलो विराट कोहली, मैंने एक दिन आपकी डाइव देखी आप पिच पर तेज हो सकते हैं पर मैं हवा में तेज हूं। आपका अगला मुकाबला देखूंगा। चक दे फट्टे। वहीं बोल्ट के इस मजेदार ट्वीट का जवाब कोहली ने भी दिया। कोहली ने कहा कि, ‘उसैन पाजी! यदि आप देख रहे हैं तो कुछ अतिरिक्त 100 मीटर स्प्रिंट के साथ कल के लिए तैयार हो जाइए’। फैंस को भी विराट कोहली और उसैन बोल्ट के बीच यह मजेदार बातचीत काफी पसंद आई है।

आपको बता दें कि उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाते हैं। वहीं विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत करते हैं। फील्डिंग के दौरान भी कोहली का फिटनेस साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं बात बल्लेबाजी की करें तो इसमें कोहली का कोई जवाब नहीं है। पिछले कुछ समय से यह दिग्गज बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में भी वह लगातार दो मुकाबले में अर्धशतक लगा चुके हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now