World Cup 2023 : विराट कोहली ने शाकिब अल हसन की जमकर की तारीफ, कही यह बड़ी बात 

भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं
भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ कल, 19 अक्टूबर को खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह क्रिकेट की जंग पुणे के मैदान पर होगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम जमकर तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की जमकर तारीफ की है।

बांग्लादेश के खिलाफ टक्कर से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विराट कोहली ने शाकिब अल हसन के लिए कहा कि, 'इतने सालों में मैंने उनके खिलाफ काफी खेला है। उनके पास गेंदबाजी में शानदार कंट्रोल है। वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाजों को वह छकाना जानते हैं और काफी किफायती भी रहते हैं। आपको इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे तो ये गेंदबाज आप पर दवाब बना देंगे और आपके आउट होने की संभावना बढ जाएगी।'

विराट कोहली ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड कप में कोई टीम बड़ी नहीं है। जब भी आप केवल बड़ी टीमम पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो कोई टीम उलटफेर हो जाता है।'

विराट कोहली के इन बातों से साफ है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को इस मुकाबले में हल्के में नहीं लेने वाली है। टीम इंडिया अपने पूरे दमखम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अभी तक हर डिपार्टमेंट में शानदार रही है। बात बल्लेबाजी की हो, गेंदबाजी की या फील्डिंग के सभी डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने शानदार काम किया है।

भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को यह यकीन है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को भी अपने नाम करेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम बांग्लादेश पर कैसे अपनी पकड़ मजबूत करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now