इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कैमरे के पीछे जमकर की मस्‍ती, आईसीसी ने शेयर कर दिया वीडियो

इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल
इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल शुक्रवार से साउथैम्‍प्‍टन में शुरू होगा। इससे पहले खिलाड़‍ियों ने फोटोशूट के दौरान जमकर मस्‍ती की। आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने कैमरे के पीछे की हरकतों को कैमरे में कैद करके एक वीडियो शेयर किया है। आईसीसी के इस वीडियो में भारतीय टीम के मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नजर आ रहे हैं।

क्लिप में दिखा कि इशांत शर्मा एक्‍शन वाले फोटोज के लिए पोज दे रहे थे। मयंक अग्रवाल तेज गेंदबाज के मोबाइल से फोटो ले रहे थे, लेकिन इशांत शर्मा के चेहरे के भाव देखकर उनको बहुत जोर से हंसी आ रही थी। मयंक अग्रवाल अनुभवी इशांत शर्मा के फोटोज भी खींच रहे थे और अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे थे।

इशांत शर्मा का फोटोशूट समाप्‍त हो गया और तब बारी मयंक अग्रवाल की आई। अग्रवाल जब फोटो के लिए पोज देने गए तो अचानक इशांत शर्मा उनके हेयरस्‍टाइलिस्‍ट बन गए और कंघा लेकर उनके बाल ठीक करने लगे। आईसीसी का यह मस्‍तीभरा वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया के अलग-अलग हैंडल पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

इशांत शर्मा खेलेंगे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल

बता दें कि बीसीसीआई ने गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए प्‍लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में मौका मिला है। काफी चर्चा चल रही थी कि इशांत शर्मा और मोहम्‍मद सिराज में से तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसे मौका मिले। बीसीसीआई ने गुरुवार को इस चर्चा पर विराम लगा दिया।

भारत के पूर्व स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने इशांत शर्मा के चयन को सही फैसला करार दिया है। लक्ष्‍मण ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्‍टेड पर कहा, 'मैं तारीफ करूंगा कि मोहम्‍मद सिराज ने ऑस्‍ट्रेलिया और फिर इग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। मगर मुझे लगता है कि इशांत शर्मा ने टीम की सफलता और प्रगति में जिस तरह योगदान दिया है, हम उसे भुला नहीं सकते।'

लक्ष्‍मण ने आगे कहा, 'यह एकमात्र टेस्‍ट मैच है। यह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल है। मैं इशांत शर्मा का समर्थन करूंगा क्‍योंकि इतने सालों में उन्‍होंने भारतीय टीम में बड़ा योगदान दिया है। वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।'

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए भारत की प्‍लेइंग XI इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट काहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by Vivek Goel