महिला आईपीएल (Women IPL) यानी विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premiure League) की टाइटल स्पोन्सरशिप टाटा ग्रुप को सौंपी गई है। WPL के लिए 2023 से 2027 तक के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप (Tata WPL) को दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए टाइटल स्पोसरशिप के रूप में टाटा का आगे आना भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते कद का प्रमाण है।
जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा,
"महिला क्रिकेट हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाई हासिल कर रहा है और महिला प्रीमियर लीग के टाइटल प्रायोजक के रूप में टाटा समूह का शामिल होना इस बात की सबूत है कि भारत में महिला क्रिकेट कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। WPL को अब TATA WPL यानी टाटा महिला प्रीमियर लीग कहा जाएगा।"
जय शाह के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने भी कहा है कि, 'भारत में WPL के साथ महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है। उनका भी मानना है कि टाटा ग्रुप के द्वारा स्पॉनसरशिप लेने से महिला क्रिकेट की काफी तरक्की होगी।'
शानदार हुआ महिला आईपीएल का पहला ऑक्शन
बीसीसीआई ने हमेशा महिला क्रिकेट को काफी महत्व दिया है, उसकी सराहना करता रहा है। यह WPL को आगे बढ़ाने के लिए एक और पहल है। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के लिए पहली बार ऑक्शन का आयोजन किया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए सबसे बड़ी 3.40 करोड़ की बोली लगी और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया।
4 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट
इसके अलावा भी देश-विदेश के कई खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल हुए और बहुत सारे खिलाड़ियों के नाम पर करोड़ों रुपये की बोली लगाई गई। महिला आईपीएल की शुरुआत 4 मार्च से होगी तो फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जायेगा। मुंबई के ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेलें जाएंगे।