WPL 2023 के लिए कमेंट्री टीम की घोषणा हुई, आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद होंगे एक साथ

Rahul
अभिनव मुकुंद और आर श्रीधर जैसे दिग्गज मौजूद रहेंगे
अभिनव मुकुंद और आर श्रीधर जैसे दिग्गज मौजूद रहेंगे

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत कल से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से होगी, जहाँ पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जायेगा। सभी टीमों ने इस पहले संस्करण के लिए अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और अब टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक भी है।

इस लीग में 5 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल है। सभी मैचों का प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जायेगा, जिसके लिए वायाकोम ने अपनी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है।

डिजिटल प्लेटफार्म पर आने वाली महिला प्रीमियर लीग की कमेंट्री और एनालिस्ट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होंगे साथ ही कई महिला खिलाड़ी भी अपनी आवाज़ देती हुई नजर आएँगी। जियो सिनेमा पर आने वाली महिला प्रीमियर लीग को कई भाषा में दर्शाया जायेगा, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल और तेलुगु शामिल है।

हिंदी और इंग्लिश भाषा के लिए अनालिस्ट और कमेंटेटर की लिस्ट

इंग्लिश : केट क्रॉस, नैटली जर्मनोस और मेल जोन्स।

हिंदी : अंजुम चोपड़ा, पूनम राउत, रीमा मल्होत्रा, जहीर खान, आकाश चोपड़ा, सबा करीम, प्रज्ञान ओझा, सामंथा लोबाटो, अनन्त तियागी और पार्थिव पटेल।

तमिल : अभिनव मुकुंद और आर श्रीधर जैसे दिग्गज मौजूद रहेंगे।

कन्नड़ : वेद कृष्णामूर्ति, करुना जैन समेत वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी कन्नड़ भाषा में कमेंट्री करेंगे।

तेलुगु भाषा के लिए भारतीय टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी कमेंट्री करते हुए नजर आयेंगे।

4 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी जो लीग स्टेज में एक दूसरे से दो-दो मुकाबले खेलेंगी। प्लेऑफ्स में दो मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें पहला मुकाबला एलिमिनेटर और दूसरा फाइनल के रूप में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul