साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final) में उनकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी। 7 जून यानी आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्लूटीसी 2023 (WTC 2023) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर शुरू होगा।
जियो सिनेमा पर इस मैच का प्रिव्यू करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने कहा कि, कोहली जहां पर भी जाते हैं, वहां खुद को साबित करना चाहते हैं। विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म वाले टाइम से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में काफी रन बनाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कोहली से पूरी दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। पूर्व 360 डिग्री प्लेयर से जब पूछा गया कि इस मैच में उनकी नजर किस खिलाड़ी पर होगी तो उन्होंने कहा कि,
"मैं सिर्फ एक इंसान का नाम लेना लूंगा, जो इस तरह की सीरीज में हमेशा उत्साहित रहता है। खासतौर पर यूके और ऑस्ट्रेलिया में। वह जहां भी जाते हैं, वहां एक पॉइंट को प्रूव करना चाहते हैं। वह विराट कोहली हैं। उन्हें क्रिकेट का लुत्फ उठाता हुआ देख काफी अच्छा लगता है और मैं यूके में उन्हें दोबारा अच्छा प्रदर्शन करता हुआ देखने का अब इंतजार नहीं सकता।"
इसके अलावा डीविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में चल रही चोट की समस्या के बारे में भी बात की। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मैच में भारतीय टीम अपने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को चोट की वजह से नहीं खिला पा रही है। उनमें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसके बारे में बात करते हुए एबीडी ने कहा कि,
"भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए बुमराह का न होना एक बड़ा नुकसान है, लेकिन मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज अपने जीवन के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास अतिरिक्त गति भी है, जिसका इस्तेमाल वह ऑफ स्टंप के चारों ओर करते हैं। मुझे लगता है कि वह भारत के गेंदबाजी आक्रमण के सबसे बड़े हथियार हैं।"
आपको बता दें कि बुमराह के टीम में न होने पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के साथ-साथ मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट के कंधों पर है।