WTC 2023 : ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैदान पर जाने का खोजा नया तरीका, पैट कमिंस समेत टीम के अन्य खिलाड़ी मस्ती करते आये नजर 

Neeraj
WTC 2023 का फाइनल 7 जून से शुरू होगा
WTC 2023 का फाइनल 7 जून से शुरू होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का अंत होने के साथ अब फिर से सभी फैंस का ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरफ जा चुका है। इंग्लैंड की टीम जहां 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय इंग्लैंड में हैं और अपनी तैयारियों के दौरान मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं। इस बीच कंगारू टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आये, जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, आईसीसी ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सत्र के लिए मैदान की ओर अपने होटल से पैदल चलकर जाते हुए दिखाई दिए। अमूमन सभी टीमों को बस के जरिये होटल से स्टेडियम लेकर जाया जाता है लेकिन कंगारू टीम मस्ती के मूड में थी। इस दौरान डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क समेत टीम के सभी खिलाड़ी काफी एन्जॉय करते दिखाई दिए और कुछ फैंस खिलाड़ियों की तस्वीरें भी क्लिक करते नजर आये।

आईसीसी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

ऑस्ट्रेलिया अपने WTC 2023 के फाइनल की तैयारी में जुट गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) के दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 19 मुकाबले खेले जिसमें से 11 में जीत और 3 मैचों में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पांच मैच ड्रा रहे।

इन खिलाड़ियों से होगी ऑस्ट्रेलिया को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतकर टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इन सभी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now