WTC Final : ट्रेविस हेड का जबरदस्त शतक, स्मिथ की बेहतरीन पारी से पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर

Rahul
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One

लंदन के 'द ओवल' में आज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final 2023) की शुरुआत हुई। टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर जाने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुछ समय के लिए मौन रखा। यह मौन ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए था और इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी बाजू पर काले रंग की पट्टी भी बाँधी हुई है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 327/3 स्कोर बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों सत्र में अपना दबदबा बनाया और अंतिम सेशन में बिना विकेट खोये 157 रन जोड़े।

पहला सेशन

पहले सत्र की शुरुआत में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार बने लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन के बीच 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिली। लंच से कुछ ओवर पहले शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया। वॉर्नर ने 43 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके शामिल रहे। दूसरे छोर पर मार्नस लैबुशेन 26 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं तो उनका साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे हैं और उन्होंने भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सत्र के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/2 था।

दूसरा सेशन

लंच के बाद बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया के लैबुशेन और स्मिथ की साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। मोहम्मद शमी ने मार्नस को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने आक्रामक रुख अपनाया। चायकाल का सत्र खत्म होने पर हेड ने 60 रन बना लिए हैं, तो स्मिथ दूसरे छोर पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे सत्र में 97 रन जोड़े हैं, जबकि भारतीय टीम केवल एक ही विकेट प्राप्त कर पाई है।

तीसरा सेशन

दूसरे सत्र में जबरदस्त वापसी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र को एकतरफा कर दिया। ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। दूसरी तरह स्टीव स्मिथ ने भी अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने पर वह शतक से केवल 5 रन दूर है। ट्रेविस हेड ने 156 गेंदों पर 146 रन और स्टीव स्मिथ ने 95 रन नाबाद बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज आज फीके साबित रहे। पहले दिन मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

Quick Links