WTC Final : भारतीय टीम ने किया पलटवार, कोहली-रहाणे के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी

Photo Courtesy : Getty Images and Associated Press
Photo Courtesy : Getty Images and Associated Press

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच द ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 123/4 से आगे खेलते हुए 270 रनों पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दी, जिसके चलते टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 444 का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं और लक्ष्य से 280 रन दूर है।

Ad

चौथा दिन, पहला सत्र

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 123/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन चौथे की शुरुआत में टीम को बड़ा झटका। मार्नस लैबुशेन के रूप में लगा उमेश यादव ने उन्हें स्लिप में कैच आउट करवा दिया। लैबुशेन ने 41 रन बनाये इसके बाद एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन पारी का मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई लेकिन रविन्द्र जडेजा ने ग्रीन को बोल्ड कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। 6 विकेट गिरने के बाद एलेक्स कैरी ने पारी में गति प्रदान की एलेक्स कैरी ने लंच तक मिचेल स्टार्क के साथ 34 रनों की साझेदारी कर ली है, जिसमें स्टार्क ने 11 रन बना लिए हैं जबकि दूसरे छोर पर कैरी 41 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। दिन के दूसरे सत्र में भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना चाहेगी।

दूसरा सत्र

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में तेज रफ़्तार से रन बनाये एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो मिचेल स्टार्क ने भी 41 रनों की अहम पारी खेली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के खिलाफ 443 की बड़ी बढ़त हासिल की। टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 444 रनों बनाने है जिसके जवाब में टीम ने शुरुआत, तो बेहतरीन की लेकिन चायकाल से पहले शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा। गिल 18 रन बनाकर आउट हुए तो रोहित शर्मा 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

तीसरा सत्र

दिन के अंतिम सत्र में टीम इंडिया ने 123 रन जोड़े और 2 अहम विकेट गँवाए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने 51 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 43 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने, तो कुछ ओवरों बाद पैट कमिंस ने पुजारा को 27 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है तो ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट और चटकाने है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications