WTC Final : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन, रहाणे-जडेजा की जुझारू पारियां

cricket cover image

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Ad

दूसरा दिन, पहला सेशन

दूसरे दिन की शुरुआत स्टीव स्मिथ ने अपना शानदार शतक लगाकर की। पहले दिन वह 95 रनों के स्कोर पर नाबाद थे लेकिन आज आते ही उन्होंने दो लगातार चौके लगाये और अपना शतक पूरा किया। उसके कुछ ओवर बाद ट्रेविस हेड ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय टीम को चौथी सफलता के रूप में हेड का विकेट मिला। ट्रेविस हेड ने 163 रनों की पारी खेली और मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कैमरन ग्रीन केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्रीन का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे। स्टीव स्मिथ भी 121 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्मिथ बोल्ड हुए स्मिथ के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को रन आउट कर दिया और भारत ने इस प्रकार लगातार अन्तराल में 4 विकेट प्राप्त किये। लेकिन फिर एलेक्स कैरी ने कप्तान कमिंस के साथ 20 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है। एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं तो पैट कमिंस 2 रनों पर नाबाद है और लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 422 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र में 95 रन बनाये और 4 अहम विकेट गंवा दिए।

दूसरा सेशन

आज के दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अपने प्रदर्शन को दूसरे सत्र में भी कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। दूसरे सत्र में एलेक्स कैरी ने स्कोर बोर्ड को चलाना शुरू किया लेकिन जडेजा ने उन्हें 48 रनों पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्द आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 500 का स्कोर बनाने से रोक दिया। सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की लेकिन पहले कमिंस ने रोहित और फिर बोलैंड ने शुभमन गिल को लगातार ओवरों में पवेलियन की राह दिखा दी। चायकाल तक भारत ने 37/2 का स्कोर बना लिया है। विराट कोहली 4 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

तीसरा सेशन

रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे सत्र में कोहली और पुजारा के कंधो पर रन बनाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन पहले पुजारा और फिर कोहली 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक समय पर टीम इंडिया का स्कोर 71/4 था लेकिन यहाँ से रविन्द्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 48 रन बनाये और नाथन लायन का शिकार हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications