'मुझे WTC फाइनल का बेसब्री से इंतजार है', डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे वॉर्नर
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच होने वाले आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर ने कहा है कि वह वास्तव में ओवल में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बहुत बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, और 7-11 जून के बीच दोनों टीमों के बीच रोमांचक टकराव की उम्मीद कर रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच बुधवार से इंग्लैंड को ओवल मैदान में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेस के लिए भिड़त होगी। भारत के लिए ये दूसरा मौका होगा जब वे इस मेस की लड़ाई में इस बहुचर्चित चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। साल 2021 में भारत को WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

हमारे लिए ये मुकाबला हर मायने में महत्वपूर्ण - डेविड वॉर्नर

BBC स्पोर्ट के लिए ईशा गुहा के साथ बातचीत करते हुए, वॉर्नर ने भारत के खिलाफ होने वाली भिड़त की महत्वपूर्णता पर बातचीत की और कहा कि यह मुकाबला बस एशेज सीरीज के लिए सिर्फ एक साधारण वार्म-अप नहीं होगा।

36 साल के इस खिलाड़ी ने मानना कि यह मैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखेगा, जिन्होंने उनके अनुसार पिछले 18 से 24 महीनों में कुछ अच्छी क्रिकेट खेला है। वॉर्नर ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टकराव की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और उम्मीद कर रहे हैं कि यह मुकाबला रोमांचक होगा। वॉर्नर ने कहा,

इसका बहुत महत्व होगा, टीम के रूप में हमने पिछले 18 से 24 महीनों में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं इसे बेसब्री से देख रहा हूँ। ड्यूक्स गेंद, दोनों टीमों की तैयारी, इंग्लैंड में एक दूसरे के खिलाफ खेलना। यह रोमांचक होने वाला है।

बता दें कि हालिया समय में क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में वार्नर का फॉर्म अच्छा नहीं रहा रहा है। उन्होंने अपनी खेली पिछली 15 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। उनकी इस खराब बैटिंग फॉर्म के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के साथ–साथ एशेज श्रृंखला के लिए भी टीम में चुना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वार्नर अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन के इस भरोसे पर कितना खरे उतरते है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment