भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को साल 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, टीम इंडिया के पास इस ख़िताब को जीतने का फिर से सुनहरा मौका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जिसकी तैयारी दोनों ही टीमों ने शुरू कर दी है। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे देखकर लग रहा है कि खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है।
दरअसल, शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर जमकर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
WTC 2023 फाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर चल रही है।
बता दें कि रविंद्र जडेजा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेलने के बाद बीते दिन टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। उनके अलावा शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव चौथे बैच के रूप में इंग्लैंड पहुंचे और आज टीम के प्रैक्टिस सत्र का हिस्सा बने।
इन खिलाड़ियों पर होगी भारत को विजेता बनाने की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने WTC के दूसरे संस्करण में शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत टीम लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। हालाँकि, फाइनल में उसकी टक्कर कंगारू टीम से है जिसे हरा पाना टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। टूर्नामेंट को जीतने के लिए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा। फैंस को इन सभी से काफी उम्मीदें हैं।